अमीर कैसे बने | गरीब आदमी अमीर कैसे बने | Amir kaise bane
हम सभी जानते हैं कि पैसे की हमारे जीवन में कितनी महत्व है और हम यह सोचते हैं कि पैसा कमाना कितना कठिन है पर यकीन मानो पैसा कमाना जितना कठिन समझते हैं। असलियत में पैसा कमाना उतना ही आसान है। लेकिन फिर भी विश्व की कुल आबादी का लगभग 2 से 5 परसेंट लोगों के ही पास अमीर होने का सुख प्राप्त है। जबकि बाकी बचे लोग कठिन से कठिन परिश्रम करने के बाद भी वे लोग इतना ही पैसा कमा पाते हैं जितना से कि वह अपना घर चला सके ऐसा क्यु है ?
लोगों का अमीर ना बन पाने का कारण :-
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि लोग अमीर बन क्यों नहीं पाते हैं। पैसा कमाने का सबसे बड़ा राज इसी में छुपा है जो लोग अक्सर नहीं जानते हैं और लोग ना ही लोग बताते हैं।
और जो व्यक्ति इस बात को समझ जाता है वह कभी भी पैसों के अभाव में नहीं जीता। हां हो सकता है वह कुछ समय तक पैसों के अभाव में अपना जीवन व्यतीत करे परंतु कुछ समय बाद उसकी जिंदगी सरल व सुखमय हो जाता है।
1. कुछ ना करने की चाह
पैसा ना कमा पाने का पहला कारण यह है अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि हमारी लाइफ जैसे चल रही है वैसे ही ठीक है। कुछ नही नही करना चाहते हैं फिर भी अमीर बनना चाहते है जोकि अधिकतर लोगो मे देखा जाता है
2. अधिक खर्च या फिजूलखर्ची
यह एक सबसे बड़ी समस्या और कारण है जो कि लोगों को अमीर होने से रोकता है क्योंकि जो पैसे हमारे पास होता है उसे किसी व्यापारी या किसी चीज़ में इन्वेस्ट करने की जगह वह दिखावा करने की चीजों में खर्च कर देता है जिससे उसकी जो पैसों से अमीर बनने का एक रास्ता था, वह बंद हो जाता है।
3. पैसों को बैंक में रखना इन्वेस्ट करने के मुकाबले
यह भारत के लोगों की बहुत बड़ी समस्या है। अन्य देशों के लोगों के मुकाबलों में अगर हम चाहे तो उस बैंक में रखे पैसों का प्रयोग करके हम अमीर बन सकते हैं जो कि बहुत कम लोग करते हैं। जानकारी ना होने के कारण या पैसों को सेव करके रखने की हमारी आदत हमारे लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है यह जानने के लिए यह यह समझो मान लो, अगर आप आज से 20 साल पहले ₹5 से ₹10 किलो आटा खरीदा तो आप उसे आज बेचते तो 25 से ₹30 मिलता आपका ₹5 आज के समय ₹25 बन जाता। वही वह पैसा सेव करके रख लेते तो आपका केवल ₹ 5 ही होता उसी आटे को आज खरीदने के लिए ₹25 खर्च करने पड़ते। बल्कि ₹ 20 और आपको अपने जेब से लगाना पड़ता यह फर्क है जो लोगों को अक्सर समझ नहीं पाते हैं
4. शारीरिक मेहनत करना
मेहनत करना अच्छी बात है, परंतु मेहनत के साथ-साथ अपने बुद्धि का भी इस्तेमाल करना चाहिए।आपने कभी शारीरिक बल से काम करने वाले व्यक्ति को अमीर बनते हुए देखा है। वही एक अमीर व्यक्ति को कम शारीरिक मेहनत के साथ काम करते हुए देखा होगा परंतु फिर भी वह आप से अधिक अमीर है।क्युकी वह शारीरिक बल के साथ अपने बुद्धि का इस्तेमाल करता है
अमीर बनने के तरीके : -
1. धैर्य रखना
धैर्य रखना यह बहुत ही मुश्किल कामों में से एक है जो सभी लोग नहीं कर पाते हैं। आप चाहे तो कुछ भी कर लो। अगर आप में धैर्य नहीं है तो आप अमीर नहीं बन सकते। यह जरूर होगा कि आपके पास जो थोड़े बहुत पैसे हैं, वह भी जल्द अमीर बनने के चक्कर में गंवा बैठे। तो अमीर बनने के लिए धैर्य रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जो अमीर से अमीर व्यक्ति भी होता है वह अपने पैसे का केवल 15 से 20 परसेंट या 25 परसेंट के आस पास ही कम पाता है पूरे साल भर मे
2. म्यूच्यूअल फंड
अगर आपको जादा चीजों का ज्ञान नही है तो म्यूचल फंड में हर महीने एक फिक्स रकम एसआईपी के जरिए डालना शुरू कर दो। आपको एक बढ़िया फंड कम से कम 13 से 17 परसेंट तक रिटर्न दे सकता है जिसमें उसके अगले साल से कंपाउंडिंग का फायदा मिलने लगता है जिससे आपको कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ती और आपका पैसा बढ़ते रहता है। अगर म्यूचुअल फंड में कंपाउंडिंग समझना चाहते हो तो इस प्रकार समझो अगर आपने 1 साल में ₹100000 डाले और उस पर 15 परसेंट रिटर्न मिला तो वह आपका। 115000बन जाएगा वही फिर जब अगले साल फिर ₹100000 जमा कर आओगे तो आपको पहले साल के ₹10000 और ₹15000 रिटर्न वाले और इस साल के ₹100000आपको सभी पर यानी ₹215000पर 15% रिटर्न मिलेगा जिससे पैसे बहुत तेजी से बढ़ता है और कुछ ही सालों में एक आम व्यक्ति भी अमीर बन जाता है।
3. व्यापार करना
अगर आपको पैसे कमाना है तो सीधा और सरल रास्ता है। व्यापार। अगर आपके पास थोड़े अच्छे पैसे हैं तो आप चीजों को सीधा फैक्ट्री से खरीद कर सीधा कस्टमर को दो और उसे अगर आप सस्ता दोगे तो जायज सी बात है लोग आपसे लोग सामान खरीदना पसंद करेंगे, जिसके कारण आपकी अच्छी बिक्री होगी जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और जल्द से जल्द अमीर बन सकते हैं
4. आइडिया
व्यापार करने के नए नए तौर-तरीके ढूंढना जो कि किसी भी व्यापार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उदाहरण के तौर पर चना ₹60 किलो है और बेसन ₹90 किलो तो आप चाहे तो घर बैठे बैठे एक चक्की लगाकर बेसन का उत्पादन करके कम मार्जिन रखकर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को सस्ता माल देकर पैसे कमा सकते हैं।
5. फिक्स डिपॉजिट
जो व्यक्ति कुछ भी नहीं करना चाहता है और वह भी अमीर बनने का ख्याली पुलाव बनाता रहता है और वह म्यूचुअल फंड में भी पैसा नहीं डालना चाहता है। तो वह भी अच्छे खासे पैसे कमा सकता है फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए क्योंकि हर बैंक फिक्स डिपाजिट कराने पर 6% से 8% तक का हर बैंक अपने अपने हिसाब से रिटर्न देता है। तुम आप चाहे तो टेंशन फ्री लाइफ इंजॉय कर सकते हैं। बस शर्त यह है कि आप बैंक में पैसा ना रख कर के उसकी जगह उसका फिक्स डिपाजिट करा लें जो आपका। पैसा हमेसा बढ़ता रहे और कुछ न करके भी पैसे कमाते रहे ।