बिजनेस कैसे करें | Business kaise suru kare
व्यापार / Business
व्यापार एक ऐसी प्रक्रिया होता है जिसमें व्यक्ति धन अर्जित करने या पाने के लिए दूसरे व्यक्ति या समाज को अपनी सर्विस या वास्तु को बेचता है यह एक व्यापार का सिंपल व साधारण सा मतलब होता है व्यापार एकमात्र साधारण सा तरीका है जोसको करके व्यक्ति अपने मनचाहे सपनों को पूरा कर सकता है ।
व्यापार कैसे करें
कुछ लोग व्यापार शुरू करते हैं और अपने धन को गवा कर बैठ जाते हैं और फिर लोगों को व्यापार करना एक बड़े व अमीर लोगों का काम है यह कहना शुरू कर देते हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है बस वह किसी की बातों या बहकावे यह जल्द से जल्द पैसा कमाने के लालच से बिना किसी चीज की जानकारी लिए बगैर के बिजनेस कैसे करना चाहिए शुरू कर देते हैं जो कि उनके व्यापार ना चल पाने का सबसे बड़ी समस्या है और सबसे बड़ा कारण ।
1 आइडिया
व्यापार करने व उसमें सफल होने का सबसे आसान तरीका यह है कि जिस बिजनेस को आप शुरू कर रहे हैं उसके लिए आपके पास एक अनोखा आइडिया हो यह संभव है कि जो बिजनेस आप करना चाहते हैं बहुत से बड़े बड़े लोग पहले से ही कर रहे होंगे आप उसमें सफल नहीं हो सकते क्योंकि उस क्षेत्र के आपसे ज्यादा अनुभवी लोग बहुत पहले से यह काम कर रहे हैं और उनके पास अपने कस्टमर हैं इसलिए उस बिजनेस में आपको सफल हो पाना काफी कठिन होगा तू आईडिया आपके बिजनेस में हेल्प कर सकता है यह एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं ।
उदाहरण
जैसे पहले लोगों को सामान खरीदना होता था तो उनके पास दो ही विकल्प होते थे पहला विकल्प यहां की पास के किसी दुकान पर जाओ और वह सामान खरीद लाओ दूसरा विकल्प यह था कि कहीं दूर लगने वाले बाजार में जाकर अपना सामान लाओ परंतु जब से ई-कॉमर्स एक आईडिया के रूप में आया तो यहां हमारे जिंदगी को बहुत ही आसान व सरल कर दिया क्योंकि अब सामान लाने के लिए हमें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती बल्कि हम घर बैठे बैठे सामान मंगवा लेते हैं जिसके कारण एक कॉमर्स का व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है
2 आविष्कार / innovation
इनोवेशन या व्यापार करने और उसमें सफल होने का एक अन्य सरल व साधारण सा तरीका है जिसमें किसी ने चीज को पहले से बनी बनाई चीजों को नए व अलग रंग रूप आकार या उनमें कुछ बदलाव करके जनता के बीच पेश करना जो पसंद आए तो आपका व्यापार अपने आप चल पड़ेगा इसमें आपको किसी प्रकार की प्रचार करने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी ।
3 रिसर्च करना
आप जो बिज़नेस शुरू करना चाहते हो उस बिजनेस की पूरी जानकारी लें यह रिसर्च करें उस क्षेत्र में कैसे काम किया जाता है कौन कौन कर रहा है और यह अवश्य जानने की कोशिश करें कि वह जो पहले से कर रहे हैं उनका बिजनेस मॉडल क्या है और उनका प्रोडक्ट कहां कहां बिकता है और कहां नहीं इससे आपको बिजनेस करने में आसानी होगी और कस्टमर तक पहुंचने में भी काफी मदद मिलेगा और आपको उस बसिनेस में सफल होने में पूरा पूरा मदत करेगी ।
4 हमेशा चलने वाला बिजनेस
अगर आप बिजनेस के क्षेत्र में नए-नए उतर रहे हैं तो जहां तक संभव है आप ऐसे व्यापार में उतरना जो हमेशा चलते हो ना कि कोई सीजन या ट्रेंडिंग के हिसाब से चलने वाला हो क्योंकि ऐसे व्यापार में नुकसान होने के खतरे हमेशा चलने वाले बिजनेस से ज्यादा होते हैं क्योंकि जब कोई चीज ट्रेंड में होता है कुछ समय बाद उसका ट्रेंड खत्म हो जाता है के बाद आपके पास उससे जुड़ा सामान अभी बर्बाद हो जाता है जिससे आपको नुकसान होता है वही हमेशा चलने वाले बिजनेस के सामान सालों साल यूं ही पड़े रहने के बाद भी बेच सकते हैं क्योंकि वह हमेशा बिकने वाले सामान होंगे और ट्रेंडिंग में चलने वाले बिजनेस में बहुत ही कंपटीशन होता है जिसमें सब का टिका रह पाना बहुत मुश्किल भरा काम होता है इसलिए जो बिजनेस हमेशा चलने वाला हो वही करना चाहिए ।
5 खूबियां /uniqueness
अगर आप कोई शुरू कर रहे हैं या पहले से कर रहे हैं तो आप अपने बिजनेस में कुछ यूनीकनेस यानी खूबियां लाइए जिससे लोगों को औरों से कुछ अलग और अच्छा व खुशियों का एहसास हो सके इससे लोग आपसे अपने आप जुड़ने लगेंगे और लोगों को से जुड़कर अच्छा भी लगेगा जिससे आपके बिजनेस का प्रचार-प्रसार भी नहीं करना पड़ेग लोग आपके बिजनेस की खूबियां लोगों को बता बता कर खुद ही प्रचार कर देंगे जिससे आपका बिजनेस अपने आप ही बड़ा वा प्रसिद्ध हो जाएगा |